
‘अंगूरी भाभी’ ने घर पर मनाया जन्मदिन
टीवी पर आने वाले हास्य धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर है’ की अंगूरी फेम शुभांगी अत्रे ने घर पर रह कर अपना जन्मदिन मनाया। गौरतलब है कि लाॅकडाउन के चलते इस वक्त शूटिंग पर भी रोक लगी हुई है। ऐसे में सभी कलाकार घर पर ही है। इस लाॅकडाउन में बर्थडे को खास बताते हुए
टीवी पर आने वाले हास्य धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर है’ की अंगूरी फेम शुभांगी अत्रे ने घर पर रह कर अपना जन्मदिन मनाया। गौरतलब है कि लाॅकडाउन के चलते इस वक्त शूटिंग पर भी रोक लगी हुई है। ऐसे में सभी कलाकार घर पर ही है। इस लाॅकडाउन में बर्थडे को खास बताते हुए शुभांगी ने कहा कि इस बर्थडे को मैं हमेशा याद रखूँगी। इसके साथ ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर जन्मदिन की बधाई दी। शुभांगी ने भी एक वीडियों के माध्यम से अपने प्रशंसकों को धन्यवाद बोला है।
#gratitude pic.twitter.com/VyAELIhWxW
— Shubhangi Atre (@ShubhangiAtre) April 11, 2020
Recent News
Related Posts
