श्रेया कपूर का कवर सॉन्ग ‘ये रातें ये मौसम ‘ हुआ रिलीज़

श्रेया कपूर का कवर सॉन्ग ‘ये रातें ये मौसम ‘ हुआ रिलीज़

कानपुर। हाल ही में श्रेया कपूर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कवर सॉन्ग ” ये रातें ये मौसम ” को रिलीज किया। जिसको काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस सॉन्ग में उत्तरप्रदेश के कानपुर की रहने वाली यंग सिंगर श्रेया कपूर ने भी अपने टैलेंट की छाप छोड़ी है। आशा भोंसले और किशोर

कानपुर।  हाल ही में श्रेया कपूर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कवर सॉन्ग ” ये रातें ये मौसम ” को रिलीज किया। जिसको काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा  है। इस सॉन्ग में उत्तरप्रदेश के कानपुर की रहने वाली यंग सिंगर श्रेया कपूर ने भी अपने टैलेंट की छाप छोड़ी है।  आशा भोंसले और किशोर कुमार द्वारा गाये सोंग को श्रेया ने अपनी राग में गया हैं।

श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत 2017 से की और अब तक 100 से अधिक अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं।   इस कवर सॉन्ग  के म्यूजिक डायरेक्टर रवि और लिरिसिस्ट शैलेन्द्र हैं।  साथ ही डिजिटल प्रमोशन आईटी एक्सपर्ट ललित सैनी और जुंजाराम थोरी ने किया हैं।

Recent News

Related Posts

Follow Us