
करोना योद्धाओं के लिए बना गाना “salute”
कोरोना वायरस पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। अनलॉक के बाद यह वायरस ने और रफ्तार पकड़ी है। इस समय देश की रक्षा कर रहे कोरोनावायरस को सैल्यूट करते हुए। जल्द आने जा रहा है। गाना यह गाना हमारे कोरोनावायरस का साहस बरकरार करने लिए है। देशवासियों के नाम इस लॉकडाउन की घडी
कोरोना वायरस पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। अनलॉक के बाद यह वायरस ने और रफ्तार पकड़ी है। इस समय देश की रक्षा कर रहे कोरोनावायरस को सैल्यूट करते हुए। जल्द आने जा रहा है। गाना यह गाना हमारे कोरोनावायरस का साहस बरकरार करने लिए है।
देशवासियों के नाम इस लॉकडाउन की घडी में देश के युवाओं और अनुभवी मार्गदर्शन के साथ एक गाना बनाया है। (Salute) नाम से इस गाने को लिखने वाली (वृंदा तिवारी) है, संगीत की रचना की है (Epic Sensation) पलाश झां जी ने । लोगो को जागरूक किया है (RJ Sam) ने, और सुर दिए गये है जाने माने कलाकारों के द्वारा । हमने एक परिवार होकर इस गाने की रचना की है, ताकि यह देशवासियों के दिलो को छू जाए ।
हमारा गाना बहुत जल्दी ही आप लोगो के बीच आने वाला है । इसका poster प्रक्षेपण हो गया है।