सिनेमाई दुनिया का सबसे सौम्य लुटेरा…!

सिनेमाई दुनिया का सबसे सौम्य लुटेरा…!

कालजयी पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन फ्रेम ‘जॉनी डेप’ हॉलीवुड फिल्मों में थोड़ी भी दिलचस्पी रखने वाले के लिए एक जाना माना नाम है। जॉनी डेप अपने नाम से ज्यादा ‘कैप्टन जैक स्पेरौ’ के किरदार के लिए मशहूर हैं, उसके कई कारण भी हैं। आज उसी कैप्टन स्पेरौ यानि जॉनी डेप का जन्मदिन है। जॉनी डेप का

कालजयी पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन फ्रेम ‘जॉनी डेप’ हॉलीवुड फिल्मों में थोड़ी भी दिलचस्पी रखने वाले के लिए एक जाना माना नाम है। जॉनी डेप अपने नाम से ज्यादा ‘कैप्टन जैक स्पेरौ’ के किरदार के लिए मशहूर हैं, उसके कई कारण भी हैं। आज उसी कैप्टन स्पेरौ यानि जॉनी डेप का जन्मदिन है।

जॉनी डेप का जन्म आज से 57 साल पहले आज के ही दिन 1963 में अमेरिका के केंटकी में हुआ था। हाईं स्कूल की पढ़ाई के बाद जॉनी डेप ने पढ़ाई छोड़ दी। इसका कारण उनका संगीत प्रेम था। हालांकि कि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो बड़े संगीतकार तो नहीं बन पाएं लेकिन अपने अभिनय से हॉलीवुड के सुपरस्टार जरूर बन गए।

जॉनी डेप ने अभिनय की शुरुवात 1980 के दशक से की और पहला अवसर टीवी सीरीज 21 जंप स्ट्रीट से मिला। हालांकि फिल्मों में पहला मौका 1990 में ‘एडवर्ड सीज़र हैंड्स’ फिल्म से मिली। इस फिल्म के कुछ महीने बाद आई फ़िल्म ‘ क्राई बेबी’ ने एक पहचान दिलाई।

इसके बाद जॉनी डेप अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम करते दिखे जिसमे ‘व्हाट्स ईटिंग बिल्बर्ट ग्रेप, फियर एंड लोपिंग एंड लॉस वेगास, स्लीपी हॉलो, चॉकलेट, द मैं हू क्राइड, बीफॉर नाइट फॉल्स, फ्रॉम हेल, वन्स अपॉन टाइम इन मैक्सिको, फाइंडिंग नेवरलैंड, सीक्रेड विंडो, द लिबर्टीन, पब्लिक एनिमीज, द टूरिस्ट, एलिस एंड वंडरलैंड, डार्क शैडोज, द लोन रेंजर, इन टू द वुड्स, इन टू द लुकिंग ग्लास, मर्डर द ओरियंटल एक्सप्रेस, रिचर्ड सेज गुडबाई’ जैसे ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस, फैंटेसी, हॉरर, एडवेंचर और मिस्टीरियस फ़िल्में शामिल है।

साल 2003 में आयी पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियर श्रृंखला की पहली फ़िल्म से ही जॉनी डेप ने तहलका मचा दिया था। इस श्रृंखला की दूसरी फ़िल्म 2006 तीसरी 2007 चौथी 2011 और पांचवी 2017 में आयी। इस श्रृंखला की फिल्मों ने जॉनी डेप को उसके किरदार के लिए हमेशा के लिये अमर कर दिया है।

पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन श्रृंखला में जॉनी डेप के अभिनय की एक नयी बानगी देखने को मिलती है। अपने भाव-भंगिमाओं, हिलते-डुलते हुए संवाद अदायगी और उँगलियों के हेर-फेर से जिस तरह का कैरेक्टर जिया है एक पल को जॉनी डेप सचमुच के किसी कल्पनाओं के किरदार प्रतीत होतें हैं।

इस फिल्म में उनके बेबाक अंदाज़, चतुरता, मसखरापन सभी वर्ग के दर्शकों को सहजता के साथ छू जाता है। अगर आपने अभी तक ये फ़िल्म नहीं देखी है तो मैं कहूंगा आपने जॉनी डेप को देखा ही नहीं है, एक जेंटलमैन लुटेरों को जरूर देखना चाहिए।

इसके अलावा जॉनी डेप के एक और फ़िल्म ‘पब्लिक एनिमीज’ की बात करना चाहूंगा। ये कुख्यात अमिरिकी बैंक लुटेरा जॉन डिलिंजर की बायोग्राफी पर बनी फ़िल्म है। ग्रेट डिप्रेशन के दौर में अमेरिका में जॉन डिलिंजर का भी खौफ़ था। फ़िल्म तो शानदार है ही लेकिन उससे ज्यादा शानदार और भौकाली किरदार जॉनी डेप का है।

मैं इस फ़िल्म में निभाए गये किरदार को हमेशा दूसरा सबसे बेहतरीन किरदार मानता हूँ जॉनी डेप का। इसके अलावा द लोन रेंजर में रेड इंडियन बने जॉनी डेप ने जितना सहजता के साथ गुदगुदाया है बिना ज्यादा बोले वैसी फ़िल्में बहुत कम ही बनी है अभी तक।

एक वर्सटाइल और चार्मिंग एक्टर जॉनी डेप को जन्मदिन की शुभकामनायें !

कुलदीप कुमार “निष्पक्ष”

Related Posts

Follow Us