सिनेमा की दुनिया मे नाम कमा रही जोधपुर की भूमिका वैष्णव

सिनेमा की दुनिया मे नाम कमा रही जोधपुर की भूमिका वैष्णव

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, वह तो स्वयं अपनी मेहनत से ही पहचानी जाती है। यह बात उस समय सही लगती है जब हम जोधपुर की भूमिका वैष्णव से मिलते है। भूमिका वैष्णव ने 12 वी का एग्जाम देकर अभिनय करना शुरू किया और आज लाखों लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। 200

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, वह तो स्वयं अपनी मेहनत से ही पहचानी जाती है। यह बात उस समय सही लगती है जब हम जोधपुर की भूमिका वैष्णव से मिलते है। भूमिका वैष्णव ने 12 वी का एग्जाम देकर अभिनय करना शुरू किया और आज लाखों लोगों के बीच अपनी अलग पहचान  बनाई।

200 से ज्यादा कॉमेडी वीडियो और 5 गानों में काम काम करने वाली भूमिका वैष्णव जोधपुर के एक माध्यम परिवार से है। इन्होंने अपने करियर की शुरआत सुराणा फ़िल्म स्टूडियो से की और वही से फिर पीछे मुड़ कर कभी नही देखा, एक साल इस स्टूडियो में काम करने के बाद इन्होंने शर्मा फ़िल्म स्टूडियो के साथ काम करना शुरू किया और कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आई। इनके “हो गयो फैल 12वी में” और  “विवाह” जैसे गानों को यूट्यूब पर 3 करोड़ से अधिक लोगो ने देखा, जिसमे इनके साथ राजस्थान के कॉमेडी कलाकार पंकज शर्मा भी नज़र आये थे।

ALSO READ : प्रधानमंत्री मोदी की अपील, इस त्योहारी सीजन में करें स्थानीय दुकानदारों से खरीददारी

भूमिका वैष्णव ने भविष्य में बिगबॉस में जाने को लेकर अपनी इच्छा जताई। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, और दोस्तो को देती है। उन्होंने ने आगे बताया कि वो बचपन से ही मूवीज की शौकीन थी और फिर कपिल शर्मा और बिगबॉस जैसे शो देख कर एक्टिंग करने का सोचा। उन्हें नई नई चीज़ों के बारे में जानना और सीखना अच्छा लगता है। भूमिका ने इस लाइन में भविष्य बनाने का सपना देखने वालों को सब की सुनने और मन की करने के बारे में राय दी है, उन्होने आगे कहा कि जीवन सिर्फ एक बार मिला है उसे बेकार मत जाने दो और भीड़ से अलग पहचान बनाओ।

Recent News

Related Posts

Follow Us