“बम डिगी डिगी बम” गर्ल ने फिर सोशल मीडिया के माहौल को किया गर्म

बॉलीवुड अदाकारा साक्षी मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटो शेयर कर गर्मी बढ़ा दी है। आपको बता दें कि साक्षी मलिक बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के “बम डिगी डिगी” सॉन्ग से दर्शकों के बीच अलग पहचान बना चुकी साक्षी मलिक अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती

बॉलीवुड अदाकारा साक्षी मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटो शेयर कर गर्मी बढ़ा दी है। आपको बता दें कि साक्षी मलिक बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के “बम डिगी डिगी” सॉन्ग से दर्शकों के बीच अलग पहचान बना चुकी साक्षी मलिक अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिसे देखकर साक्षी के फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती। अभी कुछ घंटे पहले ही साक्षी ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसे देखकर उनके फैंस के दिलों की घंटी बज उठी।

उनके एक फैंस ने तो कमेंट किया कि हे मानव आपकी फ़ोटो देखकर ह्रदय प्रफुल्लित हो उठता है। ऐसे मनोहारी फ़ोटो देख के प्रतीत होता है जैसे मानो चारो ओर बादल छा गए हो, मोर नाचने लग गए हो, कोयल मधुर गीत गाने लग गयी हो। हे मानव आप अलौकिक सुंदरता के मालिक है। आपके मुख पर इतना तेज है ज़रूर आप कोई महांपुरुष के रूप में जन्मे है। आप इसी तरह हम मानव को अपने दर्शन देकर धन्य करते रहे। अनन्त …नैनो को सुख प्रदान करने वाली चित्र। हे मित्र!!..यह आप कैसे कर लेते हैं । आपका चित्र देख के ऐसा प्रतीत हुआ जैसे साक्षात् कोई देव आपके ऊपर विराजमान हैं। आपका चित्र में तेजस्वी मुख और अकल्पनीय वस्त्र शैली देख के मन अभिभूत हो गया। हे मित्र !!! हम आपके दर्शन करना चाहते हैं। इस दर्शनाभिलाषी की मनोकामना पूर्ण करें । आपकी प्रशंसा में कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें।

उनके एक फैन ने इतना बड़ा कमेंट करके उनसे मिलने की जिज्ञासा को बताया साक्षी मलिक के इस पोस्ट पर थोड़ी ही देर में हजारों लाइक और कमेंट आ गए।

Recent News

Related Posts

Follow Us