बाल ठाकरे के पोते की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंची ये एक्ट्रेस, मस्ती की वायरल हुई तस्वीरें
महाराष्ट्र के कद्दावर नेता रहे बाल ठाकरे जिन्होंने शिवसेना के नाम से एक हिंदू राष्ट्र दल का गठन किया है। शायद ही कोई होगा जो बाल ठाकरे को ना जानता हो। अभी हाल ही में बाल ठाकरे किस पोते का जन्मदिन था। इतने बड़े नेता के पोते का जन्मदिन होना कोई आम बात नहीं होती
महाराष्ट्र के कद्दावर नेता रहे बाल ठाकरे जिन्होंने शिवसेना के नाम से एक हिंदू राष्ट्र दल का गठन किया है। शायद ही कोई होगा जो बाल ठाकरे को ना जानता हो। अभी हाल ही में बाल ठाकरे किस पोते का जन्मदिन था। इतने बड़े नेता के पोते का जन्मदिन होना कोई आम बात नहीं होती सेलिब्रेशन कुछ अलग हटकर होना चाहिए। बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे की बर्थडे पार्टी दुबई में मनाई गई। जहां बॉलीवुड की कुछ अदाकाराओं की फोटो वायरल हुई जिसमें वह खूब मस्ती कर रही हैं।
दुबई पहुंची एक्टर सैफ अली खान के साथ ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अदाकारा आलिया फर्नीचरवाला बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे की बर्थडे पार्टी अरेंज करने पहुंची. इस बात की जानकारी ऐश्वर्य की मां स्मिता ठाकरे के द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो से मिली है। जिसमें ऐश्वर्या ठाकरे केक काटते दिख रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए स्मिता ठाकरे ने अलाया फर्नीचरवाला को भी टैग किया है. इसी के साथ ही अलाया ने भी इस पार्टी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर की हैं. देखिए तस्वीरें
आपको बता दें कि स्मिता ठाकरे फिल्म जगत से संबंध रखती हैं। वह फिल्म प्रड्यूसर है।स्मिता मुंबई में पासपोर्ट ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं। इसके अलावा वे एक ब्यूटी पार्लर भी चलाती थीं। इस पार्लर में जयदेव की पहली पत्नी जयश्री कालेकर अक्सर आया करती थीं। यहीं जयदेव और स्मिता के बीच दोस्ती हुई। इसके बाद स्मिता का मातोश्री पर आना-जाना शुरू हो गया। स्मिता और जयदेव में नजदीकियां बढीं और जयदेव ने जयश्री को तलाक देकर स्मिता से शादी कर ली।