
‘bom diggy diggy’ गर्ल ने फिर गर्म किया सोशल मीडिया का माहौल
bom diggy diggy’ गर्ल ने साक्षी मलिक फिल्म ‘सोनू के टिट्टू की स्वीटी’ से रातों रात एक चमकता हुआ सितारा बना दिया. लेकिन साक्षी इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर थी और आज भी साक्षी इंस्टाग्राम सेंसेशन है. View this post on Instagram A post shared by Sakshi Malik (@sakshimalikk) साक्षी कई ब्रांड की
bom diggy diggy’ गर्ल ने साक्षी मलिक फिल्म ‘सोनू के टिट्टू की स्वीटी’ से रातों रात एक चमकता हुआ सितारा बना दिया. लेकिन साक्षी इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर थी और आज भी साक्षी इंस्टाग्राम सेंसेशन है.
साक्षी कई ब्रांड की ब्रांड अंबेसडर बन चुकी हैं. साक्षी ने पीसी ज्वेल्लर्स, फ्रेशलुक, नायका जैसे ब्रांडों के लिए काम किया. साथ ही साथ साक्षी ने कई टीवी विज्ञापनों के लिए भी काम किया है. साक्षी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. अभी हाल ही में साक्षी इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड बिकनी में फोटो शेयर की जिसे देखते ही उनके फैंस उन्हें कमेंट में उनकी तारीफ की किसी नियम को सुंदर बताया तो किसी ने अप्सरा।
आपको बता दे कि साक्षी ने जो बिकनी की फोटो शेयर की है उसमे वह वाइट सुनहरी कलर की बिकनी में नजर आ रही है जो इसमें सोशल मीडिया पर खूब कहर ढाया हुए हैं।