
बरसात नहीं बादल होने वाली थी बॉबी देओल की पहली फिल्म.. बॉबी के 25 साल …
5 अक्टूबर को बरसात के 25 साल हो गए है और साथ में बॉबी और ट्विंकल खन्ना ने भी इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए है । पर क्या आप जानते है कि पहले फिल्म का टाइटल बादल रखा था और शेखर कपूर डायरेक्ट कर रहे थे और 25 दिन डायरेक्ट करने के बाद छोड़
5 अक्टूबर को बरसात के 25 साल हो गए है और साथ में बॉबी और ट्विंकल खन्ना ने भी इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए है । पर क्या आप जानते है कि पहले फिल्म का टाइटल बादल रखा था और शेखर कपूर डायरेक्ट कर रहे थे और 25 दिन डायरेक्ट करने के बाद छोड़ दी थी तब सनी देओल ने राजकुमार संतोषी को डायरेक्ट करने के लिए बोला । मानाली में एक गाने की शूटिंग के दौरान ठंड की वजह से ट्विंकल खन्ना बेहोश ही गई थी । बॉबी देओल को भी चोट लगी थी जिसकी वजह से उनके पैर में एक राड़ अर स्क्रू अभी भी पड़े है। बरसात की रिलीज के साथ ही बॉबी बहुत बड़े स्टार बन गए और बरसात के गानों तो धूम मचा दी । तेरी अदाओं पे मारता हूं , और हमको सिर्फ तुमसे प्यार है आज भी बहुत पॉपुलर है । बरसात के बाद बॉबी ने बादल , गुप्त, बिच्छू , हमराज , अजनबी , सोल्जर जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया । हालांकि फिल्मों की कुछ गलत चुनाव की वजह से उनका कैरियर सुस्त पड़ गया लेकिन क्लास ऑफ 83 और आश्रम से उन्होंने बहुत अच्छी वापसी की है । उनकी आने वाली फिल्म पेंटागन है जो उनके फेवरेट डायरेक्टर अब्बास मस्तान के साथ है जो बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी । उनकी आगामी फिल्म्स की अपडेट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए ।