तो twitter के साथ आपने किस अंदाज में मनाया National Boyfriend Day
फादर्स डे, मदर्स डे, valentine day जैसे दिन तो आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं आज कौन सा दिन है ? आज है national boyfriend day. दरअसल इस दिन शुरुआत सबसे पहले 3 अक्टूबर 2014 में हुई थी. साल 2016 से boyfriend day काफी तेजी से चलन में आ गया है. valentine day
फादर्स डे, मदर्स डे, valentine day जैसे दिन तो आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं आज कौन सा दिन है ? आज है national boyfriend day. दरअसल इस दिन शुरुआत सबसे पहले 3 अक्टूबर 2014 में हुई थी. साल 2016 से boyfriend day काफी तेजी से चलन में आ गया है. valentine day के अलावा प्रेमी जोड़ों में national boyfriend day का चलन भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है.
इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि twitter, सोशल नेटवर्किंग साइट facebook और गूगल पर national boyfriend day टॉप सर्च और ट्रेंडिंग में रहा. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट twitter पर तमाम प्रेमी जोड़ों ने अपने अपने अंदाज़ में इस दिन को सेलिब्रेट किया. साथ ही कुछ ऐसे मज़ेदार ट्वीट्स भी देखने को मिले जिसमे एक यूजर पूछता नज़र आया कि national single day कब मनाया जायेगा.
एक ट्वीटर यूजर अंबर ट्वीट करते हुए बॉयफ्रेंड के पति बनने के बाद के हालात भी दिखा रहे हैं.
#NationalBoyfriendDay When BF becomes a husband in India: pic.twitter.com/jKVDsw4OR3
— Ambar_47 (@ambar_hitman) October 3, 2020
इसके अलावा तमाम लोगों ने ऐसे ही मज़ेदार ट्वीट्स और वीडियो शेयर किये।