
हाथरस मामले में बॉलीवुड एक्टर्स ने सोशल मीडिया के जरिए जताया अपना गुस्सा
एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला। उत्तरप्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को हुआ जो दिल दहला देने वाला था। जहां एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या करने की कोशिश की गई। हालांकि उस समय तो युवती बच गई लेकिन कुछ दिन बाद वो जिंदगी
एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला। उत्तरप्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को हुआ जो दिल दहला देने वाला था। जहां एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या करने की कोशिश की गई। हालांकि उस समय तो युवती बच गई लेकिन कुछ दिन बाद वो जिंदगी की जंग हार गई बताया जा रहा है युवती की जीभ काट दी गई थी रीढ़ की हड्डी टूटी हुई और आंख को फोड़ा गया था। यह भयानक घटना को सुनकर हर किसी का खून खौल रहा है।
आम से लेकर खास तक, हर शख्स अब युवती के लिए इंसाफ और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने सभी आरोपियों को ऐसी सजा देने की मांग की है जिससे कि ऐसा करने वालों की रूह तक कांप जाए।
क्या है सितारों की राय
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर हाथरस गैंगरेप घटना की आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अब समय आ गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके कार्यकाल में यूपी की कानून व्यवस्था निचले स्तर पर पहुंच गई है। यूपी में गैंग वॉर है और अब तो रेप महामारी देखने को मिल रही है। हाथरस तो सिर्फ एक उदाहरण है’। स्वरा भास्कर ने अपने इस ट्वीट में हैशटैग के जरिए यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर दी है।
अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी ट्विटर के जरिए इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रेपिस्ट को सबके सामने गोली मार दो, गैंगरेप के हर साल बढ़ रहे मामलों का क्या हल है? कितने दुख और शर्म का दिन है, देश के लिए। हमें शर्म आनी चाहिए कि हम अपनी बेटियों को बचाने में असफल हो गए।
I have immense faith in @myogiadityanath ji, just how Priyanka Reddy rapists were shot dead on the very spot they raped and burnt her alive we want the same emotional, instinctive and impulsive justice for #HathrasHorror #HathrasHorrorShocksIndia
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 30, 2020
अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुस्सा और झुंझलाहट! हाथरस गैंगरेप केस में इतनी बर्बरता। ये सब कब बंद होगा? हमारे कानून और उन्हें लागू करने की प्रक्रिया इतनी कड़ी होनी चाहिए कि सजा के बारे में ही सोच कर ही रेपिस्ट डर से कांप जाएं। दोषियों को फांसी दो। अपनी बेटियों और बहनों को बचाने के लिए आवाज उठाओ, हम इतना तो कर ही सकते हैं।’
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
अभिनेता रितेश देशमुख ने भी इसी तरह की राय दी है। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘ऐसा अपराध करने वालों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए।’
अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ऋचा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हाथरस पीड़िता को न्याय मिले। सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। दोषियों को सजा दो।’