ड्रग चैट केस में फंसे बॉलीवुड कलाकारों को अभी नहीं मिली क्लीनचिट

ड्रग चैट केस में फंसे बॉलीवुड कलाकारों को अभी नहीं मिली क्लीनचिट

मुंबई: शनिवार को बॉलीवुड कलाकारों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की, जिनमें से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत, सिमौन, करिश्मा और जया का नाम शामिल है। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुंबई स्थित एनसीबी के दफ्तर में दिल्ली और मुंबई की दो अलग-अलग टीम पूछताछ करेगी।श्रद्धा कपूर ने एनबीसी के सामने

मुंबई: शनिवार को बॉलीवुड कलाकारों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की, जिनमें से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत, सिमौन, करिश्मा और जया का नाम शामिल है।

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुंबई स्थित एनसीबी के दफ्तर में दिल्ली और मुंबई की दो अलग-अलग टीम पूछताछ करेगी।श्रद्धा कपूर ने एनबीसी के सामने ड्रग्स लेने से इनकार किया है। उनके अलावा दीपिका ने भी ड्रग्स कंज़्यूम करने की बात से साफ इनकार किया।

एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, एक कथित चैट में दीपिका और करिश्मा ड्रग्स की कथित खरीद पर अस्पष्ट थीं।
दीपिका से साढ़े पांच घंटे चली पूछताछ में सुशांत सिंह राजपूत या फिर रिया से जुड़ा कोई भी सवाल नहीं पूछा गया। एनसीबी का सारा फोकस दीपिका की करिश्मा संग उस चैट पर था।

सभी एक्ट्रेस ने खुद के ड्रग्स लेने की बात से मना किया। वहीं NCB को यह बात हजम नहीं हो रही है, इसलिए सभी के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।
दीपिका, श्रद्धा और सारा अली खान को अभी क्लीनचिट नहीं दी गई है।सूत्रों का कहना है कि सभी ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया लेकिन दीपिका ने व्हाट्सएप चैट में हैश के जिक्र पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।

क्या हुआ पूछताछ में

खबरों में कहा जा रहा है कि जब एनसीबी दीपिका से सवाल-जवाब कर रही थी, तब दीपिका का तीन बार ब्रेक डाउन हुआ था। वो रोने लगी थीं। अब ये देख एनसीबी अफसरों ने उन्हें इमोशनल कार्ड ना खेलने की नसीहत दी थी। ड्रग चैट केस में नाम सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बकायदा हाथ जोड़कर एनसीबी अफसरों ने दीपिका पादुकोण को रोने के बजाय सच बताने के लिए कहा।

दीपिका को बताया गया कि अगर वे सबकुछ सच बताएंगी, तो ये उनके लिए बेहतर रहेगा। हालांकि इस पूछताछ से पहले ही सोशल मीडिया पर एक बड़ा दीपिका के सपोर्ट में सामने आया है। ट्विटर पर लोग #StandWithDeepika के हैशटैग के साथ दीपिका के सपोर्ट में काफी ट्वीट कर रहे हैं।

रिपोर्ट: वैशाली

Recent News

Follow Us