
बोल्ड अंदाज में निया शर्मा ने रेयाना मल्होत्रा को जन्मदिन की दी बधाई
मुंबई: टीवी सीरियल की मशहूर अदाकारा या यूं कहें की टीवी की ‘नागिन’ ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपने जन्मदिन पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। जन्मदिन पर सुर्खियों में रही Nia Sharma ने अपनी एक फ्रेंड को बोल्ड अंदाज में फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर
मुंबई: टीवी सीरियल की मशहूर अदाकारा या यूं कहें की टीवी की ‘नागिन’ ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपने जन्मदिन पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। जन्मदिन पर सुर्खियों में रही Nia Sharma ने अपनी एक फ्रेंड को बोल्ड अंदाज में फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी.
निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटो शेयर की है उसमें निया ब्लैक कलर के स्विम सूट में व रेयाना रेड कलर की स्विम सूट में नजर आ रही है। निया शर्मा ने रियाना की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि जिनसे आप प्यार करते हैं, वे आपके ऊपर अलग ही प्रभाव छोड़ते हैं | रेयाना भी ऐसा ही करती है | लेकिन फिर भी मैं उससे प्यार करती हूँ | वो अपने फैसले 50 बार बदलती है और आखिर में पहले फैसले पर आ जाती है |
वो अकेले पार्टी करके किसी भी पार्टी का मूड बदल सकती है लेकिन फिर आप उस पार्टी में शामिल होना चाहेंगे | लेकिन मैं उससे प्यार करती हूँ, वो अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे की पार्टी में भी शामिल हो सकती है | फिर निया ने रेयाना को हैप्पी बर्थडे भी बोला।
कौन है रेयाना मल्होत्रा
रेहाना मल्होत्रा मशहूर अभिनेत्री है जिन्होंने हिंदी उर्दू तेलुगू मूवी में काम किया है आपको बता दें कि रिहाना जैकपोट (मूवी) में भी नजर आई थी।
टीवी की नागिन सोशल मीडिया पर बिखेरती रहती है जलवे
लॉकडाउन में फोटो शेयर कर निया ने सोशल मीडिया पर बढ़ा दी थी गर्मी, लॉकडाउन में निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बोल्ड फोटो शेयर कर लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर गर्मी बिखेर दी थी। निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विम सूट में कुछ फुटेज शेयर की थी जिसमें वह अलग-अलग पोज देती नजर आ रही थी ।
अपने जन्मदिन पर भी अश्लील केक काटकर सुर्खियों में रही अभिनेत्री
निया शर्मा ने अपने जन्मदिन पर एक अश्लील केक काट कर खूब सुर्खियां बटोरी। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही निया शर्मा का जन्मदिन था। उस समय सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई जिसमें निया शर्मा। एक अश्लील केक को काटते हुए नजर आ रही थी। जिस पर भी उनके चाहने वालों ने बखूबी कमेंट किये
Recent News
Related Posts
