क्यों अक्षय कुमार ने 18 साल में पहली बार तोड़ा अपना ही नियम

क्यों अक्षय कुमार ने 18 साल में पहली बार तोड़ा अपना ही नियम

मुंबई: अक्षय कुमार वो कलाकार हैं जो 53 साल की उम्र में भी किसी भी नए एक्टर को मात दे सकते हैं। दूसरे स्टार जहां एक साल में ज्यादा से ज्यादा दो फिल्में करते हैं, वही अच्छे कुमार का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार अपने काम करने के तरीके और रूटीन

मुंबई: अक्षय कुमार वो कलाकार हैं जो 53 साल की उम्र में भी किसी भी नए एक्टर को मात दे सकते हैं। दूसरे स्टार जहां एक साल में ज्यादा से ज्यादा दो फिल्में करते हैं, वही अच्छे कुमार का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार अपने काम करने के तरीके और रूटीन से कभी समझौता नहीं करते। फिर ऐसा क्या हुआ कि अक्षय कुमार ने अपना 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड में फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। लॉकडाउन के बाद पहली फिल्म है,जिसमें कास्ट और क्रू स्कॉटलैंड गया है। वहां 14 दिनों के लिए सभी को क्वारंटाइन होना पड़ा और उसके बाद शूटिंग शुरू हुई। फिल्म से जुड़े सूत्रों की माने तो कोरोना की वजह से फिल्म के निर्माता का बजट थोड़ा हिल चुका है। ऐसे में 18 सालों में पहली बार, अक्षय कुमार ने आठ घंटे वाला अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। और डबल शिफ्ट में शूटिंग किया।

ग्लासगो फिल्म सिटी में बेल बॉटम की शूटिंग चल रही है टीम के सपोर्ट से दो अलग-अलग यूनिट अक्षय कुमार के साथ काम कर रही है। बेल बॉटम ज्योकि एक SPY थ्रिलर फिल्म है, जिसे अक्षय कुमार और रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने पूजा फिल्म्स और एम्मी एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 22 जनवरी 2021 के लिए तैयार है।

Also Read जब दीपिका पादुकोण ने 7 बार भारत का नाम ग्लोबल मैप पर किया रोशन

रिपोर्ट: अनुराग यादव

Recent News

Follow Us