टाइगर श्रॉफ और सारा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ आ सकती है नजर
मुंबई: टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रैंचाइजी फिल्म ‘बागी 3’ की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके अगले पार्ट की घोषणा कर दी थी। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के लगने के बाद मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम रहे थे। सभी फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू होने के बाद मेकर्स भी ‘बागी
मुंबई: टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रैंचाइजी फिल्म ‘बागी 3’ की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके अगले पार्ट की घोषणा कर दी थी। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के लगने के बाद मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम रहे थे।
सभी फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू होने के बाद मेकर्स भी ‘बागी 4’ को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। चर्चा है कि ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फीमेल लीड की एंट्री हो गई है।
फीमेल एंट्री की लीड सारा अली खान हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ ने एक्शन वीडियो किया शेयर, देखें वीडियो
चर्चा है कि सारा अली खान को ‘बागी 4’ ऑफर हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने सारा अली खान को ‘बागी 4’ के लिए चुना है। यदि सबकुछ सही रहा तो सारा अली खान और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।
इन्पुट- यूनीवार्ता