कंगना ने ‘धाकड़’ की फोटो शेयर की
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म ‘धाकड़’ से अपने दो स्टिल फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। कंगना रनौत अक्सर फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने कॉमेंट्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव रहने वाली अभिनेत्री ने अब अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ से अपने दो स्टिल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म ‘धाकड़’ से अपने दो स्टिल फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
कंगना रनौत अक्सर फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने कॉमेंट्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव रहने वाली अभिनेत्री ने अब अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ से अपने दो स्टिल फोटोज शेयर किए हैं।
इन फोटोज में अभिनेत्री हाथ में राइफल लिए एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं। कंगना इस फिल्म में एजेंट अग्नि के किरदार में हैं। कंगना ने अपनी ये दोनों फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “वे उसे अग्नि बोलते हैं…एक बहादुर धाकड़, मैं कहती हूं कि यह मेरा मौत की देवी भैरवी के रूप में चित्रण है।”
ये भी पढ़ें- ‘धाकड़’ में जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी कंगना रनौत
फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत के साथ नेगेटिव रोल में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल एक अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा अभिनेत्री ‘तेजस’ में भी काम कर रही है। इस फिल्म में वह भारतीय वायु सेना की एक फाइटर पायलट के किरदार में नजर आएंगी।
इन्पुट- यूनीवार्ता