
देखिए : रानी चटर्जी ने अपनी कमर को कैसे घुमाया लेफ्ट-राइट
भोजपुरी की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी अभी बॉलीवुड की सुंदरियों से कम नहीं है। भोजपुरी केफिल्मों में आग लगा देने वाली है मशहूर अदाकारा इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए हैं। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में नजर आने वाली मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर
भोजपुरी की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी अभी बॉलीवुड की सुंदरियों से कम नहीं है। भोजपुरी केफिल्मों में आग लगा देने वाली है मशहूर अदाकारा इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए हैं। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में नजर आने वाली मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कमल लेफ्ट राइट हाले हरियाणवी सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही है। इन दिनों रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर डांस करते नजर आ जाते हैं। जिससे उनके चाहने वालों के दिलों में उथल-पुथल तेज हो जाती है।
https://www.instagram.com/reel/CK3c1jwgSWF/?igshid=y0agpr5242u8
आपको बता दें कि रानी चटर्जी अपने फिगर को लेकर काफी सजग रहती है और वो आए दिन इंस्टाग्राम पर जिम में पसीना बहाते भी नजर आ जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो जिम से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/CK2u-BEA-9H/?igshid=68ki0mjptice
रानी चटर्जी अपने फिटनेस को लेकर जितनी मेहनत करती हैं, तस्वीर में वो स्पष्ट दिख रहा है। आज रानी चटर्जी के फिटनेस की लोग तारीफ करते हैं लेकिन एक वक्त था जब रानी चटर्जी को अपने वजन को लेकर ताने सुनने पड़ते थे, ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता था। लेकिन आज-कल रानी चटर्जी एक स्लिम फिट फिगर वाली हो गई है और वह अपने फिगर का खासा ख्याल रखती है।
https://www.instagram.com/reel/CJahH5lA6Mi/?igshid=8jmzlsfm65n3
जब रानी चटर्जी ने अपनी कमर को लेफ्ट राइट घुमाया तो उनके चाहने वालों की भी मोबाइल से कमेंट आने की देर नहीं हुई। रानी चटर्जी के चाहने वालों ने भी उनको कमेंट करके लिखा। किसी ने “हॉट” बोला तो किसी ने “लल्लनटॉप” एक चाहने वाले ने तो कमाल ही कर दिया। उसने रानी चटर्जी को अपने दिल की बात भी बोल दी कमेंट में रानी चटर्जी की फैंसी ने उनको “आई लव यू” भी बोल दिया।