
दिशा पटानी ने बोल्ड अवतार में बोला “हैप्पी न्यू ईयर”
मशहूर अदाकारा दिशा पटानी अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर खासी चर्चा में रहती हैं। मशहूर अदाकारा दिशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर अपनी लाखों फैंस के दिलों में उथल-पुथल मचा देती हैं। इस बार दिशा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह सफेद कलर बिकनी पहने नजर आ
मशहूर अदाकारा दिशा पटानी अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर खासी चर्चा में रहती हैं। मशहूर अदाकारा दिशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर अपनी लाखों फैंस के दिलों में उथल-पुथल मचा देती हैं। इस बार दिशा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह सफेद कलर बिकनी पहने नजर आ रही हैं। दिशा ने अपने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी न्यू ईयर एवरीवन,
दिशा की फोटो शेयर करते ही उनके फैंस के दिल में फोटो को देखकर उत्तल पुथल मच गई और दिशा के फैंस ने उनको न्यू ईयर की बधाइयां देनी शुरू कर दी।
अभी बीते दिनों ही दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर येलो बिकिनी में फोटो पोस्ट किया था. तस्वीर की खास बात ये है कि एक्ट्रेस इसमें लहरों के बीच पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। हाथ में लकड़ी पकड़े हुए वो एक्वामैन का पोज़ दे रही हैं और इस तसवीर को शेयर करते हुए भी दिशा ने कैप्शन में लिखा,’ “एक्वामैन फीलिंग…”
एक्ट्रेस की इस अदा पर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘टाइगर के साथ डालो फोटो.’ एक ने लिखा, ‘सुपर हॉट.’ एक ने लिखा, ‘एक्वावुमन.’ एक ने लिखा, ‘क्योंकि आप एक जलपरी है.’ एक ने लिखा, ‘सर्दी में गर्मी का एहसास.’ एक ने लिखा, ‘हॉटनेस ओवरलोडड.’ वहीं, कई यूजर्स ने इस तसवीर पर हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया.
Recent News
Related Posts
