ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आये सोनू सूद
मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद के लिये आगे आये हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में न केवल प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का इंतजाम किया बल्कि उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाया। सोनू सूद इसके बाद भी रुके नहीं बल्कि लगातार लोगों की
मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद के लिये आगे आये हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में न केवल प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का इंतजाम किया बल्कि उन्हें उनके घर तक भी पहुंचाया।
सोनू सूद इसके बाद भी रुके नहीं बल्कि लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू हर संभव तरीके से लोगों की मदद करते हैं। हाल में सोनू एक 17 साल की ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची की मदद को आगे आए हैं।
ALSO READ : फिर से पकड़ा गया सट्टा किंग सोनू सरदार, जयपुर से हुई गिरफ्तारी
एक ट्विटर यूजर ने करनाल की इस बच्ची की रिपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मदद की गुहार लगाई थी। इस ट्वीट में लिखा गया था कि यदि इस बच्ची का तुरंत इलाज न किया गया तो बहुत देर हो जाएगी। इसके जवाब सोनू ने लिखा, ‘देर कैसे हो जाएगी, आज इनकी सर्जरी हो जाएगी।’ सोनू ने अपने इस ट्वीट के साथ अपनी समाजसेवी संस्था के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया है।
देर कैसे हो जाएगी।
— sonu sood (@SonuSood) December 23, 2020
आज इनकी सर्जरी हो जाएगी। @IlaajIndia https://t.co/150bO8HHtk
वार्ता