आलिया ने खुद की शादी की अटकलों को किया ख़ारिज

आलिया ने खुद की शादी की अटकलों को किया ख़ारिज

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह शादी के लिये अभी तैयार नहीं हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर अफवाहें पिछले काफी समय से चल रही हैं, साथ ही उनके प्रशसंक भी उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। काफी समय से यह खबरें आ रही थीं कि

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह शादी के लिये अभी तैयार नहीं हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर अफवाहें पिछले काफी समय से चल रही हैं, साथ ही उनके प्रशसंक भी उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

काफी समय से यह खबरें आ रही थीं कि रणबीर और आलिया इस साल शादी कर सकते हैं लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने शादी को कैंसिल कर अगले साल यानी 2021 में करने का फैसला लिया है। आलिया ने अपनी शादी की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

Also Read: इस लड़की ने शादी में भेजा पूरे ट्वीटर को न्यौता

आलिया से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं अभी शादी के लिए तैयार नहीं हूं। उन्होंने कहा कि वह परेशान हैं कि सब उनसे यही सवाल करते हैं कि मैं शादी कब करूंगी? हर कोई मुझसे ये क्यों पूछ रहा है कि मैं कब शादी करने वाली हूं? आप जानते हैं कि मैं अभी केवल 25 साल की हूं, और मुझे लगता है कि अभी शादी करना काफी जल्दी होगा।”

आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएगें। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र के अलावा आलिया फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ में भी नजर आएंगी।

Recent News

Follow Us