तीस्ता जल समझौते को लेकर पीएम मोदी ने दोहरायी प्रतिबद्धता

तीस्ता जल समझौते को लेकर पीएम मोदी ने दोहरायी प्रतिबद्धता

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 26 एवं 27 मार्च को बंगलादेश की यात्रा के पहले भारत ने तीस्ता जल समझौता जल्द से जल्द करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है। विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने प्रधानमंत्री की बंगलादेश की यात्रा को लेकर संवाददाताओं को जानकारी देते हुए यह प्रतिबद्धता व्यक्त की। हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 26 एवं 27 मार्च को बंगलादेश की यात्रा के पहले भारत ने तीस्ता जल समझौता जल्द से जल्द करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है।

विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने प्रधानमंत्री की बंगलादेश की यात्रा को लेकर संवाददाताओं को जानकारी देते हुए यह प्रतिबद्धता व्यक्त की। हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने यहां तीस्ता नदी मुद्दे पर कहा कि हमारा नदी जल के बंटवारे को लेकर व्यापक सहयोग है, इसे लेकर दोनों देशों के बीच गहन विचार विमर्श होता रहा है। यह सहयोग एक सतत प्रक्रिया है। इस यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर का विषय नहीं है लेकिन हमारी प्रतिबद्धता है कि हम तीस्ता समझौते पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करेंगे। हम इस दिशा में लगातार बातचीत कर रहे हैं।

विदेश सचिव ने बंगलादेश के साथ सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्र में सहयोग को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में दोनों देशों ने रक्षा सहयोग के एक करार पर हस्ताक्षर किये हैं। बंगलादेश को भारत से रक्षा आयात के लिए 50 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है। भारत एवं बंगलादेश की सेनाओं के संयुक्त अभ्यास शुरू किये गये हैं। प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के लिए आदान प्रदान भी सतत प्रक्रिया है। दोनों देशों के सेना प्रमुख नियमित रूप से एक दूसरे के यहां यात्रा करते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत बंगलादेश के बीच पांचवा रेलसंपर्क बहाल

पीएम मोदी बंगलादेेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर 26 एवं 27 मार्च को दो दिन की सरकारी यात्रा पर जाएंगे। कोविड महामारी के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा होगी। यह यात्रा बंगलादेश के मुक्ति संग्राम और देश की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती समारोह में भाग लेने के लिए हो रही है। दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की भी यह 50वीं वर्षगांठ है। भारत ने बंगलादेश मुक्ति संग्राम को पूर्ण समर्थन दिया था और उसमें भारतीय सैनिकों ने बलिदान दिया था।

दो दिन की यात्रा के कार्यक्रम में पीएम मोदी राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से मिलेंगे और प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। पीएम मोदी ऐसे पहले भारतीय नेता होंगे जो बंगबंधु के मजार पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगेे। पीएम मोदी बंगलादेश के अन्य राजनीतिक नेताओं और समाज के गणमान्य लोगों से मिलेंगे।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us