फरहान अख्तर की फिल्म में काम करेंगी आलिया भट्ट!

फरहान अख्तर की फिल्म में काम करेंगी आलिया भट्ट!

मुंबई– बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मकार फरहान अख्तर की फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि फरहान अख्तर अपनी बहन जोया अख्तर संग रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। वह ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के फीमेल वर्जन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस

मुंबई– बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मकार फरहान अख्तर की फिल्म में काम करती नजर आ सकती है।

बॉलीवुड में चर्चा है कि फरहान अख्तर अपनी बहन जोया अख्तर संग रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। वह ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के फीमेल वर्जन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया को मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया जा सकता है। फिल्म की कहानी को फरहान -जोया ने लॉकडाउन के दौरान बैठकर अंजाम दिया था। फरहान इसके पहले भाग में अभिनेता की भूमिका में थे, जबकि इस बार वह फिल्म को निर्देशित करेंगे।

ये भी पढ़ें- आलिया ने खुद की शादी की अटकलों को किया ख़ारिज

गौरतलब है कि फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में ऋतिक रोशन, फरहान, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन की मुख्य भूमिकायें थी। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों पर आधारित थी। आलिया इन दिनों फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, फरहान अपकमिंग फिल्म ‘तूफान’ में दिखाई देंगे।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Related Posts

Follow Us