‘भेड़िया’ में नजर आएगी वरुण धवन-कृति सैनन की जोड़ी

‘भेड़िया’ में नजर आएगी वरुण धवन-कृति सैनन की जोड़ी

मुंबई– बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आएगी। निर्देशक अमर कौशिक हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन की जोड़ी दिखाई देगी। यह फिल्म दिनेश विजान के प्रॉडक्शन हाउस की तीसरी हॉरर फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज

मुंबई– बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आएगी।

निर्देशक अमर कौशिक हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन की जोड़ी दिखाई देगी। यह फिल्म दिनेश विजान के प्रॉडक्शन हाउस की तीसरी हॉरर फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ ही इसका टीजर भी ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है।

टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि घने जंगल में एक आदमी अचानक भेड़िया बन जाता है। माना जा रहा है कि इस भेड़िये के किरदार में वरुण धवन होंगे। कृति सैनन के किरदार के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। सोशल मीडिया पर टीजर को रिलीज करते हुए वरुण धवन ने लिखा, ‘भेड़िया का प्रणाम स्त्री जी और रूही जी को’।

Also Read जब दीपिका पादुकोण ने 7 बार भारत का नाम ग्लोबल मैप पर किया रोशन

ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने बॉलीवुड में पूरे किये 8 साल

टीजर में बताया गया है कि यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। दिलवाले के बाद वरुण और कृति की साथ में यह दूसरी फिल्म होगी। फिल्म में वरुण और कृति सैनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us