जाह्नवी-राजकुमार राव स्टारर ‘रूही’ का फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

जाह्नवी-राजकुमार राव स्टारर ‘रूही’ का फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव स्टारर ‘रूही’ का फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। जाह्नवी कपूर- राजकुमार स्टारर ‘रूही’ के फ़र्स्ट लुक पोस्टर में जाहन्वी का भूतिया लुक रिवील किया गया। पोस्टर पर जाह्नवी का डरावना चेहरा दिखाया गया है, वहीं राजकुमार राव और वरुण शर्मा दूल्हे बने हुए हैं। जाह्नवी

मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव स्टारर ‘रूही’ का फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

जाह्नवी कपूर- राजकुमार स्टारर ‘रूही’ के फ़र्स्ट लुक पोस्टर में जाहन्वी का भूतिया लुक रिवील किया गया। पोस्टर पर जाह्नवी का डरावना चेहरा दिखाया गया है, वहीं राजकुमार राव और वरुण शर्मा दूल्हे बने हुए हैं। जाह्नवी ने पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करके बताया कि ट्रेलर आज 12 बजे आएगा। जाह्नवी ने इसके साथ लिखा, आइएगा ज़रूर इस भूतिया शादी में।

गौरतलब है रूही हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है, जिसे हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है। फ़िल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है, जबकि मृगदीप लाम्बा को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को रिलीज होगी।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Recent News

Follow Us