नहीं रहे टेलीविजन के रावण “अरविंद त्रिवेदी”

bollywood:- रामानंद सागर के निर्देशन में बने धारावाहिक रामायण मे रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का हार्ड अटैक से निधन हो गया है। अभिनेता के निधन की खबर सुनते ही पूरा बॉलीवुड शोकाकुल है । 83 वर्षीय अभिनेता अरविंद त्रिवेदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को देर रात हार्ट

bollywood:- रामानंद सागर के निर्देशन में बने धारावाहिक रामायण मे रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का हार्ड अटैक से निधन हो गया है। अभिनेता के निधन की खबर सुनते ही पूरा बॉलीवुड शोकाकुल है ।


83 वर्षीय अभिनेता अरविंद त्रिवेदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को देर रात हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया।
मध्य प्रदेश के रहने वाले अरविंद त्रिवेदी के अभिनय का लोहा पूरा बॉलीवुड मानता है। रामायण में उन्होंने जितनी बखूबी से रावण का किरदार निभाया है शायद कोई अभिनेता वैसा किरदार निभा पाए।


यह अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म पराया धन से किए थे । इसके बाद कई हिंदी फिल्मों के अलावा कई गुजरात फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से बड़ा मुकाम हासिल किए हैं। इन्होंने लगना 300 फिल्मों में अभिनय किया है।


फिल्मी जगत के साथ-साथ अरविंद को राजनीति में मैं भी काफी रुचि थी । साल 1991 में वो राजनीति में कदम रखे। उन्होंने गुजरात के साबरकांठा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की तथा संसद पहुंचे।


रामानंद सागर के रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने ट्विटर के माध्यम से अरविंद त्रिवेदी के निधन पर शोक संवेदना जाहिर करते हुए लिखा ‘बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैंने अपने पिता समान, मेरे गाइड और बेहतरीन इंसान को खो दिया।’

Recent News

Follow Us