शादी के बाद यामी गौतम का झलका दर्द , इस बीमारी से परेशान
बॉलीवुड:- भारत के मशहूर अदाकारा यामी गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यामी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती है। उनका सिंपल लुक लोगों को काफी भाता है। इतना ही नहीं, फैंस ने यामी को ज्यादातर न्यूड मेकअप में देखा है और यामी के इसी अंदाज की वजह से फैंस उनके दीवाने रहते
बॉलीवुड:- भारत के मशहूर अदाकारा यामी गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यामी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती है। उनका सिंपल लुक लोगों को काफी भाता है। इतना ही नहीं, फैंस ने यामी को ज्यादातर न्यूड मेकअप में देखा है और यामी के इसी अंदाज की वजह से फैंस उनके दीवाने रहते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि, यामी गौतम में सब कुछ परफेक्ट हैं। लेकिन ये सिर्फ फैंस का ही मानना है क्योंकि बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री स्किन की बीमारी का सामना कर रही हैं और इस बात का खुलासा खुद यामी ने सोशल मीडिया पर किया है।
यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, वह स्किन की एक बीमारी का सामना कर रही हैं, जिसका कोई भी इलाज नहीं है। आइए आपको दिखाते हैं यामी गौतम का वो पोस्ट।
दरअसल, यामी गौतम ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने 4 अक्तूबर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस तस्वीरों में यामी अलग-अलग आउटफिट में कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान भी एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह न्यूड मेकअप किया हुआ है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ यामी ने कैप्शन में बताया है कि, वह टीनेज से त्वचा की बीमारी से जूझ रही हैं, जिसका नाम केरारोसिस पिलारिस है और अब वह सभी को इस बीमारी के बारे में बताना चाहती हैं। यामी ने लिखा है, ‘मैंने हाल ही में कुछ तस्वीरों के लिए शॉट दिए। जब वो पोस्ट प्रोडक्शन (जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है) के लिए जाने वाली थीं, जिससे मेरी स्किन कंडीशन केराटोसिस पिलारिस (Keratosis- Pilaris) को छुपाया जा सके, मैंने सोचा, हे यामी तुम इस तथ्य को क्यों नहीं मानती हो और इसके साथ तुम ठीक हो, इसे स्वीकर करो। बस जाने दो…(हां मैं अपने आप से जोर-जोर से बात करती हूं।)
वर्क फ्रंट की बात करें तो, यामी गौतम आखिरी बार फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में यामी के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर अहम भूमिका में नजर आए थे। वहीं, अब यामी ‘लास्ट’, ‘दसवीं’ और ‘द थर्सडे’ में दिखाई देंगी।