हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना गुम घाघरा हुआ रिलीज

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना गुम घाघरा हुआ रिलीज

हरियाणा:जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना गुम घाघरा राव इंद्रजीत सिंह की कंपनी रांझा म्यूजिक रिलीज हो गया है। और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। खास बात से है कि जहां ये गाना सपना चौधरी पर फिल्माया गया है, वहीं इस गाने को रेणुका पंवार ने आवाज दी है। सपना चौधरी

हरियाणा:जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया गाना गुम घाघरा राव इंद्रजीत सिंह की कंपनी रांझा म्यूजिक रिलीज हो गया है। और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। खास बात से है कि जहां ये गाना सपना चौधरी पर फ‍िल्‍माया गया है, वहीं इस गाने को रेणुका पंवार ने आवाज दी है। सपना चौधरी जहां हरियाणा की डांसिंग क्‍वीन हैं, वहीं रेणुका पंवार सिंगिंग क्‍वीन हैं।

दोनों की जुगलबंदी ने इस गाने को शानदार बना दिया है। सपना चौधरी के साथ इस गाने में केडी नजर आ रहे हैं। इस गाने को बेहद खूबसूरती के साथ फ‍िल्‍माया गया है। बोल राकेश मजरिया के हैं जबकि म्‍यूजिक अमन जाजी का है। और राव इंदरजीत सिंह ने गाने को प्रोड्यूस किया है। इस गाने को अब तक 10 लाख 67 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।

Recent News

Related Posts

Follow Us