वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाने वाले रवि पांडे ने बॉलीवुड में भी किया मुकाम हासिल

वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाने वाले रवि पांडे ने बॉलीवुड में भी किया मुकाम हासिल

मथुरा : वेब सीरीज के जरीए अभिनेता बने रवि पांडे ने आज फिल्म जगत में काफी नाम और शोहरत हासिल कर ली है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक आज रवि पांडे का नाम बहुत ही मशहूर हो गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा हाय रवि पांडे ने न्यूज़ क्रांति के संवाददाता राहुल ठाकुर

मथुरा : वेब सीरीज के जरीए अभिनेता बने रवि पांडे ने आज फिल्म जगत में काफी नाम और शोहरत हासिल कर ली है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक आज रवि पांडे का नाम बहुत ही मशहूर हो गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा हाय रवि पांडे ने न्यूज़ क्रांति के संवाददाता राहुल ठाकुर से खास बातचीत कर अपने बारे में कुछ खास जानकारियां दी।


आपको बता देंगे बॉलीवुड जगत में अपनी पहचान बना चुके रवि पांडे ने अनुपम खेर और आशीष विद्यार्थी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है और अपने काम के चलिए सौहरत भी हासिल की है।


आपको बता दें कि रवि पांडे मणिकर्णिका फिल्म मैं भी अपना अहम किरदार निभा चुके हैं जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे। मणिकर्णिका में रवि पांडे ने बक्शीश अली की भूमिका निभाई थी जोकि लोगों को बहुत पसंद आई। और 2020 को एमएक्स प्लेयर पर आई वेब सीरीज भौकाल में एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर सलीम उर्फ इफ्तिखार की भूमिका निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया।


न्यूज़ क्रांति से खास मुलाकात के दौरान रवि पांडे ने बताया कि उन्होंने 2001 में एमबीए की पढ़ाई छोड़ रंगमंच से नाता जोड़ लिया। दिल्ली से रंगमंच के दरमियान काफी सारे नाटकों में भाग लिया। इटावा और लखनऊ उनका निवास स्थान रहा। फिर हुआ यूं कि रवि पांडेय ने जो वर्षो से रंगमंच से सीखा उसके इम्तिहान का वक़्त आया। और अभिनेता रवि पांडेय ने सपनो की नगरी मुम्बई का रुख कर लिया,
रवि पांडेय को अभिनेता आमिर खान के साथ एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला।
रवि पांडेय अभिनेता यशपाल के साथ जल्द ही कुख्यात माफिया में गुड्डू पाठक के रोल में नजर आएंगे। रवि पांडेय भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त है उन्होंने कहा आज वो जो भी है सब उन्ही की कृपा है।

रिपोर्ट : राहुल ठाकुर

Follow Us