साउथ के इस सुपरस्टार के साथ धमाल मचाएंगी कैटरीना कैफ

साउथ के इस सुपरस्टार के साथ धमाल मचाएंगी कैटरीना कैफ

मुंबई: बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ सिल्वर स्क्रीन पर साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ काम करती नजर आ सकती है। कैटरीना कैफ इन दिनों टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ काम कर रही है। फिल्म की शूटिंग कोविड के कारण रुकी

मुंबई: बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ सिल्वर स्क्रीन पर साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ काम करती नजर आ सकती है।

कैटरीना कैफ इन दिनों टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ काम कर रही है। फिल्म की शूटिंग कोविड के कारण रुकी पड़ी है। चर्चा है कि कैटरीना, दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के स्टार विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की फ़िल्म में नज़र आएंगी। कैटरीना ने फ़िल्म पर काम शुरू कर दिया है। इन दिनों कैटरीना फिल्म की कहानी पढ़ रही हैं, इससे कैटरीना अपने रोल को अच्छे से समझ पाएंगी और इसी के अनुसार खुद को ढाल भी पाएंगी।

‘पठान’ के लिये 15 करोड़ की फीस लेगीं दीपिका पादुकोण

फिल्म का टाइटल तय नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि मेरी क्रिसमस के नाम से फिल्म बनायी जा सकती है। बताया जा रहा है कि पूरी ही फिल्म का पूरा शूटिंग शेड्यूल 30 दिन का होगा।फिल्म भी केवल 90 मिनट की होने वाली हैं।कैटरीना,सलमान ख़ान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फ़िल्म को शूट कर सकती हैं।

Recent News

Related Posts

Follow Us