तबलीगी जमात Vs जोगी ठाकुर
कोरोंना फैलाने की तबलीगी जमात की तमाम कोशिशों के बावजूद हालत कंट्रोल होने को लेकर पॉजिटिव फीलिंग आ रही है..कल ही ICMR की रिपोर्ट आई है कि देश में कोरोना के 70-75% केस माइल्ड कैटेगरी में हैं.. लॉकडाउन ने भी कुछ असर दिखाया है..गर्मी भी इसे फैलने से रोकेगी..कुल मिलाकर लग रहा है है कि
कोरोंना फैलाने की तबलीगी जमात की तमाम कोशिशों के बावजूद हालत कंट्रोल होने को लेकर पॉजिटिव फीलिंग आ रही है..कल ही ICMR की रिपोर्ट आई है कि देश में कोरोना के 70-75% केस माइल्ड कैटेगरी में हैं.. लॉकडाउन ने भी कुछ असर दिखाया है..गर्मी भी इसे फैलने से रोकेगी..कुल मिलाकर लग रहा है है कि हालात बेकाबू नहीं होंगे
मीडिया ने अभी से नायक खोजने शुरू कर दिए हैं..अंग्रेजी मीडिया ने उद्धव ठाकरे को चुन लिया है..ये जानने के बावजूद की देश में इस बीमारी का सबसे ज़्यादा कहर महाराष्ट्र में दिख रहा है..दूसरे नंबर पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन हैं…
केजरीवाल भी विज्ञापन देने की अपनी काबिलियत के दम पर रेस में हैं…हिंदी मीडिया के लिए मोदी स्थायी नायक हैं ही..इस सबके बावजूद मुझे लगता है दिल ही दिल में ये बात सब मानेंगे कि यूपी के सीएम योगी ने बेहतरीन काम किया है..21 करोड़ की आबादी वाला यूपी किसी देश से कम नहीं है..यूपी देश होता तो आबादी के हिसाब से टॉप – 10 में होता..
अभी तक मरीजों की तादाद 350 के पार नहीं गई है.. मरने वालों का आंकड़ा दहाई में भी नहीं पहुंचा है..सबसे अच्छी बात ये है कि योगी मीडिया में कम और फील्ड या कंट्रोल रूम में ज़्यादा दिख रहे हैं..वैसे वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में योगी का प्रदर्शन शानदार रहा है..पहले Anti CAA प्रोटेस्ट के दौरान हालात संभाले..अब कोरोना पर अभी तक कंट्रोल है.. यूपी में कोरोना एपिसेंटर बन चुके नोएडा में भी नए केस सामने नहीं आ रहे…अयोध्या जाकर राम का काम भी निपटा आए..कुल मिलाकर अभी तक योगी ठाकुर की परफॉर्मेंस टॉप क्लास चल रही है..