दैनिक राशिफल : चंद्र राशि पर आधारित यह दिन सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा
मेष राशि :- नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को करियर की तरफ अधिक प्रयास करने होंगे. विद्यार्थी वर्ग यदि पढ़ाई को लेकर कहीं फँस जाते हैं तो फोन से टीचर या फिर मित्र से पूछना उत्तम रहेगा. सेहत में अपने पसंदीदा भोजन का आनंद ले. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट व उनके साथ विवाद
मेष राशि :- नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को करियर की तरफ अधिक प्रयास करने होंगे. विद्यार्थी वर्ग यदि पढ़ाई को लेकर कहीं फँस जाते हैं तो फोन से टीचर या फिर मित्र से पूछना उत्तम रहेगा. सेहत में अपने पसंदीदा भोजन का आनंद ले. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट व उनके साथ विवाद होने आशंका है
वृष राशि :- विद्यार्थियों को गणपति जी की कृपा से मेहनत का फल प्राप्त होगा, उनकी अराधना करें. ग्रहों की स्थिति कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ा सकती है, सचेत रहें. घर का वातावरण अच्छा रहेगा मित्रों के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा
मिथुन राशि :- व्यापारियों को स्टॉक पर भी ध्यान रखना होगा, समान की कमी होने के कारण परेशान होना पड़ सकता है. नॉनवेज के सेवन से बचना होगा. भाई-बहनों पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. सन्तान की आवश्यकताओं की लिस्ट आर्थिक रुप से परेशान कर सकती है
कर्क राशि :- पुराने रोग पुनः परेशान कर सकते हैं. जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं उनको ताल-मेल बना कर चलना होगा. सामाजिक दूरी और नियमों का पालन करने में लापरवाही न करें
सिंह राशि :- पेडिंग चल रही डील भी पक्की हो सकती है. हेल्थ में पैरों की केयर करें जिसमें खासतौर से जांघ की देखभाल करनी चाहिए. अविवाहितों के लिए अच्छा रिश्ता आएगा. नये मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती नजर आ रही है
कन्या राशि :-जिनको भी धन संबंधित कार्य सौंपे वह व्यक्ति विश्वसनीय होना चाहिए. हेल्थ में अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी खासकर सिर दर्द. छोटे बच्चों को सभ्यता और संस्कार का पाठ माता-पिता के द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए
तुला राशि :- छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, क्योंकि अचानक बीमार पड़ने की आशंका बन रही है आप और जीवनसाथी अपनी समस्याओं को एक दूसरे से साझा करें, पारिवारिक फैसले लेते समय दोनों की मंजूरी होना बेहद जरूरी है
वृश्चिक राशि :- विद्यार्थी वर्ग टीचर का सम्मान करें अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. कान से संबंधित परेशानियों के प्रति सचेत रहें घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए पुरानी कड़वी यादों को रिश्तों के बीच न लाए
धनु राशि :- स्वास्थ्य की बात करें तो जिन लोगों को किंहीं कारणों से बाहर का बना भोजन करना पड़ता है उन्हें सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा परिवार में कहीं से शुभ समाचार मिलने की संभावना है
मकर राशि :- अच्छा धन लाभ मिलेगा. युवा वर्ग को बेवजह किसी के पछड़े में नहीं पड़ना चाहिए, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं सेहत को देखते हुए आपको मांसपेशियों के दर्द को लेकर अलर्ट रहना चाहिए माता के स्वास्थ्य की देखरेख की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए
कुंभ राशि :- विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाएंगे हेल्थ में अपने डेली रूटीन को ठीक करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएगा भाइयों और मित्रों के विषय में कुछ चिंता रहेगी, उनके साथ समय व्यतीत करें. ससुराल में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा
मीन राशि :- आज के दिन में थोड़ा दिक्कत रहेगी आपका आज अच्छा मोनाफा होगा अगर आप कही जा रहे हो तो किसी को नही बताये आज के दिन में भगवान विष्णु जी को पिला फूल चढ़ा कर अपनी मनोकामना की प्राथर्ना करे
-: दैनिक पंचांग :-
संवत :-2077
शका :-1942
आयन :- दक्षिणायन
ऋतु :-शरद
माह :-अधिक आश्विन
पक्ष :-शुक्ल
तिथौ :-अष्टमी
नक्षत्र :-मूल
योग :-आयुष्यमान
कारण :-भाव,
चन्दमा राशि :-धनु
सूर्य,राशि :-कन्या
वार :-गुरुवार
राहुकाल :-1बजकर25 मिट से 3 बजकर20 तक अभिजित मुहूर्त –11बजकर 25 मिट से 12 बजकर 32 मिट तक
पंडित प्रकाश तिवारी शास्त्री
ॐ सार्वभौम ज्योतिष परामर्श केंद्र -:- छतरपुर(मध्यप्रदेश)