
वैभव लक्ष्मी मंदिर में हुई नोटों से भव्य सजावट
कानपुर के सुप्रसिद्ध वैभव लक्ष्मी मंदिर में धनतेरस के दिन भारतीय नोटों से की गई भव्य सजावट की गई। वैभव लक्ष्मी मंदिर में सजावट में सात लाख रुपये से अधिक नोट मंदिर के चप्पे चप्पे पर लगाये गए हैं, जिसमें दस रुपये से लेकर दो हजार के नोट शामिल हैं। गौरतलब है कि देश के
कानपुर के सुप्रसिद्ध वैभव लक्ष्मी मंदिर में धनतेरस के दिन भारतीय नोटों से की गई भव्य सजावट की गई। वैभव लक्ष्मी मंदिर में सजावट में सात लाख रुपये से अधिक नोट मंदिर के चप्पे चप्पे पर लगाये गए हैं, जिसमें दस रुपये से लेकर दो हजार के नोट शामिल हैं।
गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली से 2 दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। हालांकि कोरोना के कारण कमजोर हुई आम आदमी की जेब का असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
ALSO READ : कलकत्ता के तर्ज पर कानपुर में है माँ काली का मंदिर
मंदिर के इतिहास की बात करें तो कानपुर के बिरहाना रोड में यह प्राचीन मंदिर स्थापित है और मान्यता है कि आज से सौ सालों पहले इस मंदिर में भगवान शंकर और राधा कृष्ण की पूजा अर्चना की जाती रही है। साल 2000 में चैत्र माह में मा वैभव लक्ष्मी मूर्ति स्थापित की गई। जिसके बाद देर रात्रि माँ की शक्ति स्वम देखने को मिली। जिन्होंने कहाँ कि उनके दान पात्र में एकर्तित होने वाला धन भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बाट दिया जाए। जिसके बाद से हर नवरात्रों को यहां मा वैभव लक्ष्मी का प्रसाद वितरित होता है। जिसको पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ देर रात से लगना शुरू हो जाती है।
Recent News
Related Posts
