दैनिक राशिफल : क्या होगा आज दिन में अशुभ संकेत मिथुन राशि वाले रहे सावधान
मेष राशि :- जातक के व्यापार एवं नौकरी के हालात में सुधार के साथ-साथ धन लाभ की प्राप्ति होगी । संतान से संबंध सुखमय रहेगा। माता एवं पिता के स्वास्थ्य में सुधार एवं श्रेष्ठ सुख का समय हो सकता है। घर में कोई मांगलिक अनुष्ठान हो सकता है वृष राशि :- माता का स्वास्थ्य उत्तम
मेष राशि :- जातक के व्यापार एवं नौकरी के हालात में सुधार के साथ-साथ धन लाभ की प्राप्ति होगी । संतान से संबंध सुखमय रहेगा। माता एवं पिता के स्वास्थ्य में सुधार एवं श्रेष्ठ सुख का समय हो सकता है। घर में कोई मांगलिक अनुष्ठान हो सकता है
वृष राशि :- माता का स्वास्थ्य उत्तम एवं पिता के स्वास्थ्य स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा । संतान के स्वास्थ्य संबंधित समस्या एवं खर्चे का बोझ बढेगा। वैवाहिक जीवन आनंददायक होगा किंतु जीवनसाथी की चिंता बनी रहेगी ।
मिथुन राशि :- भाई एवं मित्रों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे, बहन के सहयोग से सुखी रहेंगे। माता एवं पिता का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। परिवारिक एवं मानसिक शांति स्थापित हो सकता है। संतान स्वास्थ्यमय एवं पराक्रमी होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
कर्क राशि :- माता का सेहत अच्छा रहेगा एवं पिता के स्वास्थ्य के कारण खर्च बढ़ेगा। जातक निरोग शत्रु रहित होगा। वैवाहिक जीवन के बीच संबंध में परेशानी हो सकते हैं । धर्म एवं आध्यात्म की ओर रुझान बनेगा जिसके कारण मानसिक शांति मिलेगा।
सिंह राशि :- भाई से तनाव एवं बहन से संबंध संतोषप्रद बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में गुस्सैल प्रवृत्ति के कारण तनाव हो सकता हैं। माता का स्वास्थ्य सुधार रहेगा एवं सहयोग प्रदान मिलेगा । स्वास्थ्य में कुछ परेशानियां जन्म ले सकती हैं जैसे किडनी संबंधी एवं हड्डी में समस्या आदि, सावधान रहें।
कन्या राशि :- जातक का व्यापार व नौकरी का हालात परेशानी भरा एवं तनावपूर्ण होगा। भाई से संबंध सामान्य एवं बहन के साथ तनावपूर्ण होगा, साथ ही मित्रों का सहयोग बना रहेगा ।
तुला राशि :- शेयर बाजार से आर्थिक लाभ होगा। भाई बहन एवं मित्रों के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे। माता को शारीरिक कष्ट बना रहेगा एवं पिता का सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन आनंददायक होगा । जातक का स्वास्थ्य अच्छा व निरोग बना रहेगा एवं शत्रु पराजित होंगे । समाजिक कार्यों में रुचि जागृत होगी जिससे सम्मान की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक राशि :: वैवाहिक जीवन तनाव ग्रस्त बनेगा जिसके कारण पारिवारिक एवं मानसिक शांति भंग हो सकता हैं । प्रणय संबंध भटकने का योग है सावधान रहें । बाहर जाना हो या यात्रा करनी हो तो सावधानी बरतें । शत्रु पराजित होंगे एवं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा ।
धनु राशि : जातक के व्यवसाय एवं नौकरी का हालात लाभदायक होगा। निवेशकों के लिए अच्छे अवसर बनेंगे यह अवसर लाभ उठाने का हो सकता है। माता के लिए कष्टदायक समय होगा। भाई बहनों के संबंध सामान्य बने रहेंगे। संतान के पराक्रम से सुखी रहेंगे
मकर राशि :- संतान की चिंता सताएगी, संतान संबंधी समस्या का सामना करना पड़ेगा । स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ेगा। जल आघात एवं जहर से बचे वरना जान जोखिम में हो सकता है ।
कुंभ राशि :: संतान को कुछ परेशानियां हो सकती हैं। शत्रु मार्ग में बाधा डालेंगे एवं जातक को कुछ बीमारियां परेशान कर सकती हैं । व्यर्थ के वाद विवाद से बचें अन्यथा लड़ाई झगड़ा होने का पूर्ण संभावना है। शत्रु पराजित रहेंगे।
मीन राशि :- भाई-बहन एवं मित्रों से संबंध तनावपूर्ण रहेंगे जिसके कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है। माता के लिए समय सुखमय रहेगा । संतान से शांति मिलेगा । वैवाहिक जीवन में तालमेल बना रहेगा। पिता से सहयोग प्राप्त होगा।