
तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा
सिरोही(पालडी एम.) – सिरोही से शिवगंज की ओर जा रहा टैंकर जो पालड़ी एम गांव एवं टोल नाके के बीच में अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलटी हो गया टैंकर के अंदर खाद्य तेल भरा हुआ था टैंकर के पलटते ही भारी मात्रा में गांव के लोग तेल लेने पहुंच गए जिसे मौके पर पालडी
सिरोही(पालडी एम.) – सिरोही से शिवगंज की ओर जा रहा टैंकर जो पालड़ी एम गांव एवं टोल नाके के बीच में अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलटी हो गया टैंकर के अंदर खाद्य तेल भरा हुआ था टैंकर के पलटते ही भारी मात्रा में गांव के लोग तेल लेने पहुंच गए जिसे मौके पर पालडी एम थाना पुलिस ने पहुंचकर लोगों को हटाया ! यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस ने पालड़ी एम गांव में से वाहनों का आवागमन चालू किया और क्रेन को बुलवाकर टैंकर को रोड से हटाने का प्रयास चालू है मौके पर पालड़ी थाना से थानेदार पूराराम एवं कॉन्स्टेबल हरीश कुमार रहे उपस्थित।
रिपोर्ट :- हेमन्त अग्रवाल
Related Posts
