
दुकान में लूटपाट तथा सरपंच पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को जिलाधीश के नाम सौंपा ज्ञापन
जोधपुर।। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के केतु कला में रविवार को भी लूटपाट व सरपंच नाथू सिंह राठौड़ पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।आपको बता दें कि 7 जून को दोपहर 3:00 बजे केतु कला के बाजार में स्थित मोहनलाल की ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट करने तथा लुटेरों का पीछा करने पर गए
सरपंच नाथू सिंह केतु कला तथा पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला करने से घायल हुए पुलिसकर्मी व एक ग्रामीण को चोट आई।हमलावरों ने सरपंच नाथू सिंह राठौड़ की स्कॉर्पियो को भी नुकसान पहुंचाया एवं गांव में फायरिंग भी की।शेरगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर केतु कला गांव में आसपास के गांव के लोगों ने इकट्ठे होकर बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया साथ ही ग्रामीणों में इस घटना से रोष व्याप्त है आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने की मांग की कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर समाजसेवी भगवान सिंह तेना, मोहन सिंह खिरजा, शौभाग्य सिंह,नग सिंह, केतु सरपंच नाथू सिंह,दशरथ सिंह, सरपंच गोविंद राम, सरपंच तिलोक सिंह, सांग सिंह, सुमेर सिंह तेना,पूजराज सिंह,जगमाल सिंह,करण सिंह केतु, गिरधर सिंह,भीव सिंह,मग सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कई गांवों से आए लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
राजेंद्र राठौड़
Related Posts
