
हिमालय पेयजल योजना अंतर्गत पशु खेली का कार्य प्रगति पर
Updated By Newskranti
On
जोधपुर, शेरगढ़।।हिमालय पेयजल योजना के अंतर्गत धीरपूरा ग्राम पंचायत में आमजन के पीने के लिए और पशुओं के पानी की खेली बनाने का कार्य प्रगति पर है। समाजसेवी गिरधर सिंह धीरपुरा राउमावि विधालय के सामने केबिन के पास खेली बन चुकी है।दूसरी खेली का कार्य निर्माण धीन है।यह दोनों खेलीया बनने से आमजन व पशुओं
जोधपुर, शेरगढ़।।हिमालय पेयजल योजना के अंतर्गत धीरपूरा ग्राम पंचायत में आमजन के पीने के लिए और पशुओं के पानी की खेली बनाने का कार्य प्रगति पर है। समाजसेवी गिरधर सिंह धीरपुरा राउमावि विधालय के सामने केबिन के पास खेली बन चुकी है।दूसरी खेली का कार्य निर्माण धीन है।यह दोनों खेलीया बनने से आमजन व पशुओं को राहत मिल सकेगी।
राजेंद्र राठौड़
Also Read अधेड़ ने किया जहरीला पदार्थ का सेवन, मौत
Related Posts
