
बिजली बिल माफ करने व समर्थन मूल्य पर तुलाई क्षमता बढ़ाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
बूंदी जिले के करवर कस्बे में सोमवार को किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में 6 माह के कृषि विधुत बिलो को माफ करने, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर तुलाई क्षमता बढ़ाने , बिना ब्याज ऋण देने सहित विभिन्न मांगे रखी ।जानकारी अनुसार यहां भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष राजेंद्र नागर
बूंदी जिले के करवर कस्बे में सोमवार को किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में 6 माह के कृषि विधुत बिलो को माफ करने, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर तुलाई क्षमता बढ़ाने , बिना ब्याज ऋण देने सहित विभिन्न मांगे रखी ।जानकारी अनुसार यहां भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष राजेंद्र नागर के नेतृत्व में किसान करवर तहसील पर पहुंचे जहां पर कानूनगो रघुवीर कारपेन्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि 6 माह का बिजली माफ करने , फसल खराबे का मुआवजा देने, मंडी शुल्क की दरें वापस लेने, बिना ब्याज ऋण देने वही किसानों के सारा माल तुले इसके लिए समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्रों तुलाई की क्षमता बढ़ाई जाये, मांग करने वालों में उपसरपंच अंतिम दाधीच, किसान संघ के महामंत्री राजेश करसोल्या, चिरन्जी लाल मीणा व अन्य पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे ।
राकेश नामा
Related Posts
