IIT कानपुर ने सफलतापूर्वक आयोजित किया 4th इंस्टीट्यूट रिसर्च सिम्पोसियम 2025, शोध और नवाचार की अनूठी ऊर्जा का संगम

admin
By
admin
5 Min Read

कानपुर, 19 नवम्बर 2025: स्टूडेंट्स जिमखाना के एकेडमिक्स एंड करियर काउंसिल (AnC), आईआईटी कानपुर ने हाल ही में इंस्टीट्यूट रिसर्च संगोष्ठी (IRS 2025) के चौथे संस्करण का टेक्नोपार्क में सफल आयोजन किया। छात्र-नेतृत्व वाले इस आयोजन में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें छात्र, शोधकर्ता, संकाय सदस्य और उद्योग विशेषज्ञ शामिल थे। इस सिम्पोसियम ने ज्ञान साझा करने, सहयोग को बढ़ावा देने और वैज्ञानिक अनुसंधान की भावना का उत्सव मनाने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणादायक उद्घाटन सत्र से हुआ, जिसमें प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल (निदेशक, आई.आई.टी कानपुर), प्रो. तरुण गुप्ता (डीन, आर एंड डी), प्रो. अर्क वर्मा (फैकल्टी सलाहकार, AnC), प्रो. शेओ शंकर राय (सह-अध्यक्ष, IRS 2025) और डॉ. सुबी चतुर्वेदी (ग्लोबल एसवीपी एवं चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स व पब्लिक पॉलिसी ऑफिसर, InMobi) ने संबोधित किया। डॉ. चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश में InMobi की तकनीकी उपस्थिति पर प्रकाश डाला और छात्रों को उद्योग से जुड़ने व नवाचार के अवसरों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

उद्घाटन सत्र के बाद सिम्पोसियम में प्लेनरी टॉक्स, ओरल सेशंस, पोस्टर प्रस्तुतियां, पैनल चर्चाएं और शोध-आधारित प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित हुई। सिम्पोसियम की शुरुआत श्री अरविंद जयप्रकाश (अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष, InMobi) के प्लेनरी व्याख्यान “ए.आई और एबंडेंस” से हुई, जिसमें उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेज विकास पर चर्चा की। इसके बाद तकनीकी और बहुविषयक पूर्ण सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। इसमें श्री अंशु सिंह (REO, आई.आई.टी कानपूर), श्री हर्शभ तिवारी (ग्लोबल सर्विस इंजीनियर, LanzaTech), श्री अभिजीत भट्टाचार्य (CHRO, टाटा कैपिटल Ltd), प्रो. भास्कर काँसेरी (आई.आई.टी दिल्ली) और प्रो. तापस के. माझी (JNCASR) के द्वारा बौद्धिक संपदा, कार्बन सर्कुलैरिटी तकनीकों, ऊर्जा संक्रमण के वित्तीय ढांचे, क्वांटम फोटॉनिक्स और मेटल-ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क्स के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र प्रस्तुत किए गए ।

प्लेनरी सत्रों के साथ ही तीन प्रमुख पैनल चर्चाएं आयोजित की गईं, जिनके विषय थे—“ज्ञान की सीमाओं पर अनुसंधान: अभिसारी विषय”, “उद्योग–शैक्षणिक सहयोग: साझेदारी या एकतरफा संबंध?” और “आई.आई.टी कानपुर में शोध संस्कृति: ‘पब्लिश और पेरिश’ बनाम ‘जिज्ञासा और नवाचार’।” इन चर्चाओं में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रोफेसरों और युवा शोधकर्ताओं ने भाग लिया और रचनात्मक बातचीत को प्रोत्साहित किया।

संगोष्ठी के तीनों दिनों में पदार्थ विज्ञान, नैनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, सतत ऊर्जा, जैव विज्ञान, डेटा-आधारित अनुसंधान, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, फोटॉनिक्स, क्वांटम तकनीक और अन्य उभरते अंतर्विषयी क्षेत्रों पर विस्तृत ओरल और पोस्टर सत्र आयोजित हुए। पोस्टर सत्रों में भी छात्रों और शोधकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस वर्ष का एक प्रमुख आकर्षण 24-घंटे का रिसर्च हैकाथॉन था, जिसमें प्रतिभागी टीमों ने सीमित समय में वास्तविक शोध चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किए। इसने रचनात्मकता, सहयोग और बहुविषयी सोच को बढ़ावा दिया I

शोध को रोचक और सहभागी बनाने के लिए सिम्पोसियम में कई रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं—मेटालोग्राफी कॉन्टेस्ट, रिसर्च रील चैलेंज, रिसर्च मेमोलॉजी और “ओपन साइंस बनाम प्रॉपराइटरी रिसर्च” पर बहस प्रतियोगिता। इन गतिविधियों ने छात्रों में विज्ञान संचार और शोध अभिव्यक्ति के नए आयाम जोड़े।

प्रतिभागियों, वक्ताओं और संकाय सदस्यों के बीच अनौपचारिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य रात्रिभोज भी आयोजित किया गया, जिसने समुदाय की भावना को और मजबूत किया।

संगोष्ठी का समापन फेलिसिटेशन और क्लोज़िंग सेरेमनी के साथ हुआ, जिसमें प्रो. ब्रज भूषण (उप निदेशक, आई.आई.टी कानपुर), प्रो. शलभ (पूर्व डीन , शैक्षणिक विभाग), प्रो. कांतेश बलानी (विभागाध्यक्ष, पदार्थ विज्ञानं एवं अभियांत्रिकी) और प्रो. अनंथराज सेंजेनी (संकाय सदस्य, रसायन विभाग) ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियों, हैकाथॉन और रचनात्मक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।

इस वर्ष IRS 2025 को इनमोबी ग्लांस (टाइटल स्पॉन्सर), टाटा कैपिटल लिमिटेड (गोल्ड स्पॉन्सर) और रॉयल सोसाइटी ऑफ केमेस्ट्री तथा अमेरिकन केमिकल सोसाइटी (एसोसिएट स्पॉन्सर्स) का समर्थन प्राप्त हुआ।
IRS 2025 के सफल आयोजन का श्रेय प्रो. आशीष गर्ग, प्रो. शेओ शंकर राय (ऑर्गनाइजिंग चेयर्स) और प्रो. अर्क वर्मा (फैकल्टी सलाहकार, AnC) के दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है।

वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत करते हुए अमन शुक्ला, जनरल सेक्रेटरी (PG), AnC, ने सभी वक्ताओं, फैकल्टी सदस्यों, सत्र अध्यक्षों, प्रायोजकों, उद्योग विशेषज्ञों, छात्र प्रतिभागियों और आयोजन टीम को उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

Share This Article