इस्लामाबाद– पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि यह घटना इस्लामाबाद के भारा काहू इलाके में शनिवार रात हुई। मारे गये लोगों में एक मस्जिद का मौलवी, उसका 13 वर्षीय बेटा और एक छात्र शामिल है। बंदूकधारियों ने मस्जिद के पास पीड़ितों पर गोलीबारी की और फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सभी पहलुओं पर जांच के लिए दो समितियों का गठन किया गया है।
इन्पुट- यूनीवार्ता