बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में 27 वर्षीय हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना देश में युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद फैली तनावपूर्ण स्थिति के बीच हुई।
अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद लिमोन सरकार, मोहम्मद तारिक हुसैन, मोहम्मद माणिक मियां, इरशाद अली, निजुम उद्दीन, आलमगीर हुसैन और मोहम्मद मिराज हुसैन एकॉन शामिल हैं।
यूनुस प्रशासन ने कहा कि दीपु की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
शरीफ उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका में नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारी थी। गंभीर हालत में उन्हें सिंगापुर में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद कई शहरों में उग्र प्रदर्शन हुए।
अंतरिम सरकार ने जनता से संयम बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न होने की अपील की। साथ ही पत्रकारों और मीडिया संस्थानों पर हमले की भी निंदा की।
