गुजरात के अहमदाबाद समेत पूरे राज्यमें बारिशकी शुरुआत हो गई है। लगभग पूरे राज्यमें बारिश हो रही है। यहां अहमदाबादके पूर्वी इलाकोमें बीती रात हुई बारिशसे सड़के समंदर बन गई, वाहन चालकोंको काफी मुश्किलोंका सामना करना पड़ा। दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र, मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात लगभग सभी जगह बारिशका असर दिखाई दिया। अमरेली बोटाद राजकोट भावनगर वडोदरा खेड़ा आंनद सहित सभी जगह बारिशका असर देखा गया। सभी जगह बारिश रातमें हुई है, उसमें खास बात यह है की बारिश तेज हवाओंके साथ हुई। जिससे कई जगहों पर कच्चे मकानोंको नुकसान हुआ कई जगह टीन शेड उड़े।
- रिपोर्ट :: रामानंद श्रीधर