ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में किया गया कोरोना चेक

admin
By
admin
1 Min Read

बीसलपुर -:  गुलेंदा चौराहा पर स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा मे आते जाते लोगों का किया गया कोरोनावायरस चेक जून जुलाई के महीने में बढ़ रहे कोरोना  महामारी  को देखते हुए दिन  सोमवार सुबह को बैंक में आते जाते लोगों का तथा बैंक के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया तथा लोगों को कोरोना से बचने तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया इस मौके पर बैंक के अधिकारी तथा शाखा मैनेजर तथा सहायक बुद्ध पाल भी उपस्थित रहे  /

1.: मुंह को हमेशा मास्क से ढके
2:  सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें
3 : ज्यादा भीड़ वाली जगह पर ना इकट्ठा हो

Share This Article