दीवार गिरने से हुई पिता की मौत

admin
By
admin
1 Min Read

उत्तर प्रदेश(हाथरस):- हाथरस के थाना सादाबाद इलाके के गांव बेरूआ में देर रात बारिश के दौरान सीमेंट की टिनशेड और दीवार गिरी, दीवार गिरने से पिता और पुत्र मलबे में दबकर हुए गंभीर रूप से घायल।

परिजनों में मचा हाहाकार शोरगुल की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने रेस्क्यू कर पिता-पुत्र को मलबे से निकालकर पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टरों ने पिता निनहुमल को किया मृत घोषित वही पुत्र को गंभीर अवस्था में किया हायर सेंटर किया रेफर दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सादाबाद ने लिया जायजा ।

रिपोर्टर अमित हाथरस

Share This Article