उन्नाव :- कोतवाली सदर अन्तर्गत दहीचौकी में मिले दो अज्ञात महिलाओं के शव। दहीचौकी स्थित खाना खजाना ढाबा के पीछे जंगल में पड़े मिले दोनों शव हत्या करके शव फेंके जाने की जताई जा रही है आशंका।
तकरीबन 15 दिन पुरानी लाशें होने के लगाए जा रहे हैं कयास। डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचा उन्नाव पुलिस फोर्स। दोनों शवों की अभी नहीं हो पाई है शिनाख्त। दोनों शवों में से एक महिला के हाथ में SRMP लिखा हुआ है।
उन्नाव पुलिस टीम का दावा जल्द ही की जायेगी दोनों शवों की शिनाख्त। पुलिस का दावा दोनों शवों की शिनाख्त के पश्चात की जायेगी अग्रिम कार्यवाही। पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट पंकज शुक्ला