अवैध शराब के खिलाफ कडी कार्यवाही – NewsKranti

अवैध शराब के खिलाफ कडी कार्यवाही

admin
By
admin
2 Min Read

राजगढ़ :- जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन मे व अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी सारगंपुर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि एम एल यादव व टीम द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 11/07/2020 को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिस देकर कंजर डेरा लीमाचौहान से आरोपी धीरप कंजर पिता राजाराम कंजर उम्र 30 साल नि लीमाचौहान कंजर डेरा को घेराबंदी कर उसकी झोपडी मे पकडा गया।

             झोपडी की तलाशी लेने पर झोपडी मे अवैध रुप से बेचने के लिये देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 80 लीटर कीमती करीबन 4000/ रु की होना पायी गयी जिसे थाने की टीम ने मौके पर जप्त किया व आरोपी धीरप कंजर को गिरफ्तार किया कर आरोपी के विरुद्ध थाना लीमाचौहान अप.क्रं.145/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया है । बाद कार्यवाही के उक्त आरोपी को जेआर हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

           उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि एम एल यादव, उनि अमित त्यागी , प्रआर 134 आनन्दीलाल भिलाल, प्रआर 761 रामदास सोलंकी, प्रआर 172 मानसिंह खराडी, आर. चालक 534 अभयराज, आर. 850 विरेन्द्र कुशवाह, 714 उदयभान रावत, आर. 918 सुनील चौहान, आर. 291 धर्मेन्द्र की की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

- Advertisement -

रिपोर्ट होकम मालवीय

Share This Article