गुना :- जिले में कोरोना के आंकड़े बढ़ने के साथ ही अब कैंट क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। वही गुना की टू-नाॅट मशीन पर कोरोना टेस्ट पिछले 4 दिन से नहीं हुये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी. बुनकर ने बताया कि आज कैंट क्षेत्र के लूसन बगीचा के पास गोविंद गार्डन के दो लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है! वही 50 रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।
इस प्रकार गुना में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। जिनमें से 51 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 6 कोरोना पॉजिटिव अस्पतालों में भर्ती हैं, वही एक कोरोना पॉजिटिव सवंय के मकान में ही आइसोलेट किया गया है। अभी तक कुल मरने वालों की संख्या 4 है।
जिले के लिए एक बुरी खबर यह है कि गुना में कोरोना टेस्ट के लिए लगी टू-नाॅट मशीन पर कोरोना टेस्ट पिछले 4 दिन से बंद है। क्योंकि इस मशीन पर लगने वाली किट खत्म हो गई है जो अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी है।
जिले में लिए जाने वाले सैंपल की रिपोर्ट के लिए अब इंतजार करना पड़ेगा। पहले मशीन आने से सुबह सैंपल लेने पर शाम तक रिपोर्ट आ जाती थी ।
लेकिन पिछले 4 दिन से यह प्रक्रिया बंद पड़ी हुई है।
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी