पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- कोरोना महामारी के रोकथाम के उद्देश्य से राज्य में लॉक डाउन के दूसरे दिन शनिवार सुबह सालानपुर क्षेत्र की पुलिस ने सड़को पर बिना किसी कार्य के निकलने वाले लगभग 100 लोगो पर पुलिस ने करवाई की।
जबकि लॉक डाउन के प्रथम चरण में भी सालानपुर पुलिस ने ऐसी करवाई नही की थी। शनिवार सुबह से ही पुलिस ने देन्दुआ, रूपनारायणपुर, अल्लाडीह मोर और देशबन्दू पार्क के समीप सड़क पर बिना कार्य के घर से बाहर निकलने वाले लोगो पर करवाई की गई।
जबकि देन्दुआ मैं करवाई के दोरान सामाजिक दूरी की उड़ी मजाक, लोगो को एक छोटे से जगह पर ही भेड़ बकरियो की तरह रखा गया।
तृणमूल कोंग्रेस सचिव भोला सिंह को भी नहीं छोड़ा गया. उनके नाम भी दर्ज हुआ चालान।
वही क्षेत्र की मेडिकल दुकान छोर सभी दुकाने और बाजरे रही बन्द।
रिपोर्ट राहुल तिवारी