डीग(राजस्थान) – डीग उपखंड में बुधवार को कोरोना विस्फोट के चलते एक दिन में 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार बुधवार को भरतपुर से मिली जांच रिपोर्टों में डीग उपखंड में 13 जने कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिनमें से डीग कस्बे में 8 जने ,
जनूथर में 4 लोग और एक जना गांव इकलैरा में कोरोना पॉजिटिव निकला है।
डीग कस्बे के मोरी मोहल्ला में 4 जने, मसानी मोहल्ला में दो जने, तथा नई सड़क और गोवर्धन गेट पर एक -एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गौरतलब है की कल मंगलवार को भी डीग उपखंड में 7 जने कोरोना पॉजिटिव मिले थे इस प्रकार 2 दिन में 20 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलना गंभीर चिंता का विषय है ।लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए समूचे उपखंड में धड़ल्ले से बिना माक्स पहने सोशल डिस्टेंसिंग का मखोल उड़ाते नजर आ रहे हैं।
More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...
कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...
कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...
