वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार – NewsKranti

वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार

admin
By
admin
2 Min Read

बहराइच :- पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नानपारा जंगबहादुर यादव व प्रभारी निरीक्षक नानपारा  देवेन्द्र श्रीवास्तव व टीम द्वारा कस्बा नानपारा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, कि उ0नि0 शैलकान्त उपाध्याय मय हमराह उ0नि0 अनुज त्रिपाठी व टीम द्वारा को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग चोरी की।

मोटरसाईकिल व कूट रचित पेपर के साथ कतर्निया जंगल के रास्ते नेपाल राष्ट्र में बेचने के लिए नानपारा की तरफ जाने वाले है । उक्त सूचना पर टीम द्वारा कुर्मीयनपुरवा बाईपास चौराहे पर पहुंचकर नानपारा की तरफ से आने वाली सभी मोटरसाइकिल की सघन चेकिंग प्रारम्भ किया गया. थोड़ी देर बाद ही नानपारा की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिलों (एक पर अकेला जबकि दूसरे पर दो व्यक्ति सवार थे ) को रुकने का इशारा किया गया तो पीछ चल रही।

मोटरसाईकिल जिस पर दो व्यक्ति सवार थे घुमकर भागने लगे मौके से हड़वड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल गई जिससे एक व्यक्ति मौके से भाग गया शेष दोनों व़्यक्तियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के व कूटरचित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तो नें बताया कि हमलोग चोरी की मोटरसाइकिल को चुराकर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तैयार कर उसको नेपाल राष्ट्र व अन्य जगह बेच देते थे । पकड़े गये अभियुक्तो के निशादेही पर कस्बा नानपारा में मिरयासी टोला में स्थित सफीक हाजी को मकान व हाते से  चोरी की 17 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

तथा साथ ही कोने में बने कमरे से अदद एक मोटर पंजीयन अधिकारी मोटर वाहन विभाग  बहराइच व 05 वर्क परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश प्रपत्र 23 जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार का मोनोग्राम लगा प्रिंट प्रारूप व फार्म एक छीनी ,एक अदद हथौड़ा ,दो नम्बर  प्लेट सादा व 04 अदद रिन्च दिये जिनको  कब्जा  पुलिस में लिया गया ।

रिपोर्ट गौरव शुक्ला

Share This Article