सारंगपुर:- नगर पालिका परिषद राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह को समूह के क्षमता वर्धन,गठन प्रशिक्षण,बैंक लिकेज,आदि के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष रुपल प्रमोद सादानी के नेतृत्व में स्व सहायता समूहों को रजिस्टर प्रदान किया गया तथा स्व सहायता समूह के आजीविका क्षमता वर्धन और स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी गई तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रुपल प्रमोद सादानी द्वारा समूह को हर संभव मदद देने के लिए आश्वासन दिया
रिपोर्टर:- कमल चौहान